Virat Kohli and Anushka Sharma after getting married and celebrating their honeymoon finally is all set to come back to their country. Kohli and Anushka will be giving a lavish party to their family, friends, relatives and close one's. Their first reception will be in Delhi whereas their second reception will be in Mumbai. Before their reception the tennis star Sania Mirza speaks on this couple and asks them to face media. She also said she won't attend their reception. Know this story in detail, here in this video.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को एक हफ्ते से ज़्यादा समय गुज़र चुका है. अब जल्द ही इन दोनों का रिसेप्शन पहले दिल्ली और फिर मुंबई में होना है. इस रिसेप्शन में कई ख़ास सेलिब्रिटीज़ के पहुंचने की ख़बरें है. बहरहाल आपको बता दें कि विराट-अनुष्का की शादी पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि इन दोनों को मीडिया के सामने आना चाहिए, आख़िर कबतक ये मीडिया के सामने आने से बचते रहेंगे. मिर्ज़ा ने और क्या कहा, जानें इस वीडियो में.